डाॅ.अंजना सिंह को श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर अभिनेता चन्दन सेठ ने दिया बधाई

डाॅ. अंजना सिंह को श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर अभिनेता चन्दन सेठ ने दिया बधाई
जौनपुर—जिले की डाॅ. अंजना सिंह को श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर मंगलवार को जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी फिल्म अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने डाॅ.अंजना सिंह के जौनपुर निवास स्थान पर पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम् देकर बधाई व स्वागत किया गया।उन्होंने महासभा को मजबूती के लिए समाज के लोगों से संपर्क करने के साथ ही सहयोग करने की बात कही।युवाओं की ओर से पुष्पमालाओं से किए गए स्वागत को लेकर अभिनेता चन्दन सेठ ने उनका उत्साहवर्धन किया और महासभा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव (प्रबंधक न्यु लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल),डाॅ. सुदर्शन मिश्रा,अभिषेक अग्रहरी (बीरू),अमन सिंह ,मो.आजाद ,निलेश सिंह ,सर्वेश सिंह,राज यादव सहित जिले के तमाम् लोगों का बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए तांता लगा रहा। सादर आभार रमेश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी) ने किया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال