सुजानगंज: स्थानीय थाना पुलिस ने 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान 2025/26' के तहत वाहन चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यह अभियान सुजानगंज क्षेत्र में चलाया गया।
पुलिस ने बेलवार तिराहा और चेती रामनगर सहित विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चिपकाए और लोहे के बोर्ड लगाए। अभियान के दौरान वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करने, उचित दूरी बनाए रखने, ओवरटेक से बचने और लेन में बने रहने की सलाह दी गई।
पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को घने कोहरे में गाड़ी चलाने से बचने की भी सलाह दी। उन्हें बताया गया कि यदि कोहरा बहुत घना हो और गाड़ी चलाना संभव न लगे, तो किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क से हटकर रुक जाना चाहिए और कोहरा कम होने का इंतजार करना चाहिए।
थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय ने बताया कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि इससे न केवल उनकी स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उनके पूरे परिवार की सुरक्षा भी होगी, क्योंकि परिवारजन उनके घर लौटने का इंतजार करते हैं।
सुजानगंज पुलिस यह विशेष जागरूकता अभियान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चला रही है। इस अवसर पर उप निरीक्षक राम भवन यादव, संजीव यादव, प्रदीप कुमार पटेल, रवि गुप्ता, गया पटेल, कमलेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।