काशी मॉडलिंग कंप्टीशन में बिहार की काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

काशी मॉडलिंग कंप्टीशन में बिहार की काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम एक बार फिर से रौशन किया हैं।
 वाराणसी: काशी में यह मॉडलिंग कंप्टीशन आयोजक वंदना अग्रवाल और नीलेश शर्मा जी के संस्था द्वारा उनके ही सान्निध्य में सम्पन्न हुआ हैं। जिस में देश के हर कोने से सहभागिता करने अनेक लोग उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश स्तुति से किया गया। सभी सहभागियों ने अपने सुंदरता का प्रदर्शन किया अनेक भारतीय और विदेशी पोशाक में सबने अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया हैं। उन्हीं प्रतिभागियों में से एक सबसे अलग ड्रेस और लुक में, मंच पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली बिहार की काजल कुमारी जी हैं। ऐसे तो इस प्रतियोगिता में कई सुंदर लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस और लुक में आई थी लेकिन काजल जी ने अपनी सादगी और देशी लुक से सबको मात दे दी और प्रथम स्थान प्राप्त कर ली । द्वितीय स्थान कानपुर की सोनिया सिंह ने और तृतीय स्थान राबिया खातून ने प्राप्त किया। सम्मान प्रदान करते हुए प्रतियोगिता के जज नीलेश शर्मा ने कहा आज काजल जी ने ये साबित कर दिया कि असली सुंदरता मर्यादित वस्त्रों में ही हैं। इनके पहाड़न लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया और हम सबने इन्हें ही प्रथम स्थान प्रदान करने का निश्चय किया हैं। हम सभी काजल कुमारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इनको शुभाशीष देते हैं।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال