बिहार की प्रसिद्ध युवा साहित्यकार काजल कुमारी जी को मिला साहित्य गौरव सम्मान

काव्य हिंदुस्तान अंतर्राष्ट्रीय साहित्य समूह जो कि भारत के महान विभूतियों को उनकी विशेष और अद्भुत प्रतिभाओं के लिए सम्मानित करती आ रहीं हैं।इसकी स्थापिका आदरणीया रेखा शर्मा जी हैं । इनके टीम द्वारा पूरे भारत से 30 लोगों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया । जिसमें बिहार की शान काजल कुमारी जी को भी विशेष स्थान प्रदान कर बिहार गौरव सम्मान तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद सम्मान से सम्मानित किया गया हैं । यह बहुत गर्व की बात हैं कि पूरे बिहार की ये सबसे कम उम्र की लेखिका हैं।सुश्री काजल कुमारी जी बिहार के पटना की रहने वाली हैं और इन्होंने बहुत ही कम उम्र में वो सारे कार्य किए हैं, जो कि आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इन्होंने खेल के क्षेत्र में 2020 में कराटे में यह डिस्टिक लेवल पर टॉप करके बिहार का मान बढ़ाई हैं। सन् 2022 में काजल जी ने कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अपनी खूबसूरती से मिस पटना का ताज अपने नाम किया। इन्होंने साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। मात्र 20 वर्ष की उम्र में 9 पुस्तक सहित 3 उपन्यास लिखी हैं। इनकी रचनाएं देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होती रहती हैं। साहित्य के क्षेत्र में इन्हें 500 से अधिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं । यदि हम शिक्षा के क्षेत्र में इनके योगदान की बात करें तो इस क्षेत्र में इन्होंने स्लम बस्तियों के बच्चों को मुफ्त में 2 वर्षों तक शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को एक नई दिशा दी हैं। जो बच्चे नाली साफ करते थे कूड़ा चुनते थे उन्हें काजल जी ने कलम थमाया हैं। ज्योतिष के क्षेत्र में इन्होंने इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं जो कि लोग 50 साल की उम्र में भी हासिल नहीं कर पाते हैं। इन्होंने ज्योतिष को एक अलौकिक दिव्य ज्ञान बताया हैं तथा ये पटना की टॉप 10 ज्योतिषी की श्रेणी में आती हैं। अब इनके सामाजिक क्षेत्र में यदि हम बात करें तो इनका बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। इन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, नाबालिक लड़कीयों को देह व्यापार आदि से बचाया तथा उनकी आवाज बनकर उनके अस्तित्व के लिए लड़ी हैं। इतनी सारी प्रतिभा किसी एक व्यक्ति में होना वाकई कमाल की बात हैं। ये अवॉर्ड लेते हुए भावुक स्वर में आदरणीया काजल कुमारी जी ने कहा मैं आज जो कुछ भी हूं अपने माता पिता के आशीर्वाद से हूं और मां सरस्वती की कृपया दृष्टि से हूं। मैं आप लोगों का आभार व्यक्त करती हूं कि आपने इस सम्मान का पात्र बनाया मुझे और इस मंच पर सम्मानित किया हैं। हमारी न्यूज टीम इनको बहुत बहुत धन्यवाद देती हैं और ये कामना करती हैं कि बिहार की यह बेटी खूब तरक्की करे खूब नाम कमाए और इसी प्रकार बिहार का नाम पूरे विश्व में उज्ज्वल करें।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال