पद्मभूषण रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर जौनपुर शहर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित जिला कार्यालय पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमती रीता सरोज (एडवोकेट) ने की। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने समाज सेवा, सामाजिक न्याय, समानता और गरीबों, दलितों वंचितों शोषितों के न्याय की स्थापना के लिए कार्य किया।
इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्यारेलाल सरोज, युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष यश प्रताप सिंह, श्री अमित कुमार पाण्डेय, श्री योगेंद्र मिश्रा, श्री ज्वाला प्रसाद सरोज, श्री धर्मेंद्र सरोज, श्री अनुराग सरोज सहित तमाम पदाधिकारियों ने उनके आदर्शों पर चलने और समाज में एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال