मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, साला ही निकला हत्यारा


पहले एक साथ मिलकर करते थे काम, जिसमें लेन देन बना हत्या का कारण
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने बीते 13 सितम्बर की देर शाम दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार करते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन के साथ ही दो अभियुक्तों के पास से 740 रूपए बरामद किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया है कि बीते 13 सितम्बर 2025 की शाम लगभग साढ़े आठ बजे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगवां चंदौकी गांव निवासी शाहजहां (60 वर्ष) व उनके छोटे भाई जहांगीर (45 वर्ष) की रामनगर गांव के निकट उस समय गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जब वह मुंगराबादशाहपुर नगर में अपने परिचितों को शादी का कार्ड वितरित कर घर वापस लौट रहे थे। 

पीड़ित आफताब आलम पुत्र शाहजहां की तहरीर के आधार पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 227/2025 पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर एसपी ग्रामीण आतिश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर घटना की साजिश रचने वाले 3 अभियुक्तों को शनिवार की अल सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तरहठी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पता टुन्ने उर्फ मो. कलीम पुत्र स्व. मो. इस्लाम निवासी कुमरडुबी सिल्ली बाडी, अली मुहल्ला थाना चिरकुँडा जनपद धनवाद, इन्तखाब उल मुख्तार पुत्र कफील अहमद निवासी विसरेखी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र व सच्चे उर्फ मुअज्जम पुत्र स्व. अकबाल अहमद निवासी रामनगर थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर बताया। 
थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त टुन्ने ने पूछताछ में बताया कि मृतक जहांगीर व शाहजहां मेरे कारोबार का पैसा हड़प लिए थे जब मैं मांगा था तो मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मेरी मां को मारे पीटे और मेरी बेइज्जती की तथा पैसा भी नहीं लौटाये। इसी का बदला लेने के लिए मैंने इस हत्या की साजिश रचा था। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त टुन्ने मृतक शाहजहाँ का सगा साला है। अभियुक्त इन्तखाब उल मुख्तार ने पूछताछ करने पर बताया कि जिला कारागार जौनपुर में बन्द कैदी सोनू उर्फ सिराज मेरे मामा है। मेरे मामा मेरे नाम का मोबाइल नम्बर लेकर जेल में चलाते थे। जेल से ही साजिश एवं रंगदारी का पैसा मेरे खाते भेजवाते थे। मैं उसी पैसे से उनके बाहर के काम को देखता था। इस हत्या की साजिश 26 अप्रैल 2025 को जिला जेल जौनपुर में रची गयी थी। उस दिन मैं भी जेल में मौजूद था। यह हत्या भाड़े के शूटर से मेरे मामा ने कराई है। मेरे मामा पहले आसनसोल में इन्हीं लोगों के साथ काम करते थे। 


अभियुक्त सच्चे उर्फ मुअज्जम ने पूछताछ करने पर बताया कि शहजाद मेरा दोस्त है, शहजाद से मृतक जहांगीर और शाहजहां का कारोबार के पैसों के लेन देन एवं जमीन को लेकर विवाद था। जहांगीर पहले मुझे भी मेरा हिस्सा देते थे। बाद में देना बन्द कर दिये थे इसलिए मैंने इनके हत्या के साजिश को रचा था। सच्चे ने बताया कि इससे पहले जहांगीर को मारने के लिए मुम्बई में एक महीने तक शूटरों ने पीछा किया था लेकिन संदेह होने पर जहांगीर घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। जहांगीर मेरे साथ भी धोखा किये थे इसीलिए मैंने हत्या की साजिश रची थी। 

पुलिस को तीनों अभियुक्तों की जामा तलाशी में दो मोबाइल फोन एवं 740 रुपए नगदी बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी सतहरिया गंगा सागर मिश्र हे.का. राकेश यादव, का. पंकज मिश्रा, का. संदीप यादव द्वितीय, का. जितेन्द्र यादव, का. राकेश मणि शामिल रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال