आरएसएस गंगा समग्र की बैठक संपन्न

गुजरात के नवसारी सर्किट हाउस में गंगा सामग्री की बैठक की गई.  नवसारी जिला में गुजरात प्रांत सह सहयोजक ऋषिदा ठाकुर जी जिला प्रमुख प्रवीण गड़वी जिला संगठन मंत्री वेद प्रकाश चानपुरा के नेतृत्व में नवसारी सर्किट हाउस में गंगा समग्र की बैठक ली गई जिसमे जिले के सब ही पद अधिकारी उपस्थित रहे कुछ नए सदस्यों को जोड़ा गया पिछले महीने गांधीनगर में बैठक हुई थी जिसमे नवसारी जिले की यादि दी गई थी जिसको सहयोजक श्री अरुण राजपूत जी द्वारा स्वीकृति दी गई थी 
कल नवसारी जिले की बैठक में गंगा समग्र आयाम में पद अधिकारियो की नियुक्ति की गई है 
जयंती पटेल जी-कोषाध्यक्ष
प्रवीणा बेन हिंगे महिला-जिला प्रभारी 
भूपेंद्र सिंह भदौरिया -प्रमुख- गंगा वाहिनी 
प्रकाश भाई दाभी-प्रमुख -वृक्षारोपण
एडवोकेट अमरीश भाई संघाड़िया-प्रमुख- विधि आयाम 
अंकुर भाई गजरे-प्रमुख-घाट आयाम 
कल्पेश भाई,दीपक पटेल,वंश भट्ट,वृज भट्ट
विधिया बेन उगले- सेविका समिति 
प्रदीप पांडे-प्रमुख- जिला मीडिया 
नियुक्त किए गए सब ही पद अधिकारियो को खूब खूब अभिनंदन किया गया. 

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال