हुबलाल यादव को जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर का तहसील अध्यक्ष चुना गया

जौनपुर ।

जौनपुर प्रेस क्लब की इकाई बदलापुर तहसील का अध्यक्ष हुबलाल यादव को बनाए जाने से पत्रकार बन्धुओ और सामाजिक संगठनो के सैकडो लोगो ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एंव नववर्ष की शुभ कामनाएं दी है ।
 नव वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह 4 जनवरी दिन शनिवार को जौनपुर प्रेस क्लब के न्याय प्रिय कर्मठ अध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह और कुशल नेतृत्व के धनी महामंत्री आशीष कुमार पाण्डेय ने जिला प्रेस क्लब कमेटी की सर्व सहमति से चरियाही निवासी वरिष्ठ पत्रकार हुबलाल यादव को तहसील बदलापुर के अध्यक्ष पद की घोषणा की और सम्मान के साथ उन्हे नियुक्ति पत्र जारी किया । खबर न्यूज चैनलो एंव पोर्टलो व अखबारो में चलना शुरू हुई ।अध्यक्ष पद की जानकारी मिलते ही पत्रकार साथियो व सामाजिक संगठनो ने हर्ष जताते हुए बधाई दी। बधाई के क्रम में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश यादव ,तेजतर्रार पत्रकार सोनू सिंह युवा जुझारू पत्रकार राजकमल मिश्रा ,पत्रकार कुलदीप विश्वकर्मा ,पत्रकार संदीप मौर्या, पत्रकार सत्यनारायण गुप्ता पत्रकार डा०एसके गौतम , पत्रकार एसके यादव पत्रकार लालबहादुर सिंटू पत्रकार भानुप्रताप ,पत्रकार विजय दुबे पत्रकार एस के सिंह पत्रकार चन्द्रभान पटेल, व सपा अध्यक्ष रामजतन यादव पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव पूर्व प्रमुख महराजगंज रमापति यादव राजापूताना संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ सिंह उमाशंकर यादव ठीकेदार ,डा० सचिन कुमार सिंह संतोष कुमार मिश्र बृजलाल यादव प्रधान सभाजीत यादव पप्पू प्रधान प्रदीप कुमार आदि सैकडो़ सम्मानित लोगो ने बधाई देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال