सुजानगंज,जौनपुर
क्षेत्र के, राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बच्चों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के योग्य बनाना। उन्होंने सभी बच्चों से आह्वाहन किया कि आप इसका सद्उपयोग करें और अपने शैक्षिक कार्यों में इसका सही इस्तेमाल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते उप प्रबंधक कड़े दीन यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ लेना चाहिए और उसका सही प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डाॅ लाल बहादुर यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बच्चों को स्मार्टफोन और टेबल देकर डिजिटल तकनीक से जोड़ने का प्रयास कर रही है जो सराहनीय है । उक्त कार्यक्रम में लगभग 586 स्मार्टफोन और 46 टेबल वितरित किए गए। आए हुए अतिथियों का आभार महाविद्यालय के बड़े बाबू गोविंद मणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
सुजानगंज