सुजानगंज,जौनपुर
थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने विभिन्न गांवों कार्यरत चौकीदार एवं मंदिर के पुजारी तथा रसोईयो को अनाम व्यक्ति के द्वारा दिए गए 50 कंबलों का वितरण थाना परिसर में शनिवार के दिन किया। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करने का मन में संकल्प होना चाहिए बस ऐसे में मुझे अचानक से सूचना प्राप्त हुई कि हमारे द्वारा 50 कंबल कुछ गरीबो को वितरित किया जाए और मेरा नाम न लिया है बस सेवा करनी है जो आपके माध्यम से होनी चाहिए. ऐसे में कंबल मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता झलकने लगी। जहां पर उपनिरीक्षक विद्यासागर, हे का0 मानस तिवारी, अरविंद सिंह, संजीव यादव, गया पटेल के साथ अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।