बिहार की काजल कुमारी जी जो कि किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है ।

बिहार

अपनी रचनाओं से साहित्य जगत में इन्होंने बहुत कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली हैं। देश विदेश से साहित्य जगत में इन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त की हैं । अभी रेडियो के चैनल Red FM पे इनका नाम छाया हुआ हैं। काजल जी ने Red FM की आरजे प्रियदर्शी के साथ अपनी काव्य प्रस्तुति से सभी दर्शकों के मन को जीत लिया हैं। आपकों बता दें इनका जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ हैं l ये पिछले 6 साल से कविता लिखती आ रही हैं और अभी तक इनकी 9 पुस्तकें प्रकाश हुई है जिनमें रहस्मय रामायण अधिक लोक प्रिय रही l ये अपनी कविताओं में अपनी भावनाओं को लिखती हूं l साहित्य से ये बचपन से ही जूडी हुई हूं । इन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा रवींद्र बालिका उच्च विद्यालय से पूरी की है l इन्होंने अपनी 12वीं की शिक्षा पीएन एगलो  संस्कृत विद्यालय से पूरी किया है और ज्योतिष में राजस्थान के ज्योतिष विश्वविद्यालय भारतीय वैदिक ज्योतिष विज्ञान तथा अनुसंधान विश्वविद्यालय से शास्त्री की शिक्षा पुरी की है l ये मुख रूप से सासाराम से कुछ किलोमीटर दूर एक बहुत छोटे गांव पनैला  की निवासी हूं l इनकी कविता लिखने का लक्ष्य सिर्फ यही है कि ये अपनी कविताओं के द्वार समाज में हो रही घटानाओ से लोगों को अवगत करवाती हैं l काजल जी अपनी रचना के मध्यम से अपने मन की बात अपने विचारों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया हैं। इन्होंने बिहार का नाम रोशन किया हुआ हैं बिहार की इस बिटिया पर हमें गर्व है ।


JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال