सपा सरकार बनने पर अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कराया जायेगा: प्रदेश उपाध्यक्ष

प्रथम जनपद आगमन पर ऋषि यादव का अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

जौनपुर। 

समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव एडवोकेट को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर बुधवार को बरसातू राम सरोज जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराया जाएगा और अधिवक्ताओं के लिए जो भी समुचित व्यवस्था होगी, उसे करायी जायेगी।
समाजवादी अधिवक्ता सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष नामित करने के लिये समाजवादी आन्दोलन के भविष्य एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव के भरोसे को मुकम्मल रखने के लिये हम अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे। सदैव की भांति आपके आदेश का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अनुपालन करूंगा।
बीते एक दशकों की राजनीतिक यात्रा के साथ समाजवादी आंदोलन और विचारधारा से जो समझ विकसित हुई है, उसको समग्रता में समेट कर समाजवादी अधिवक्ता सभा के माध्यम से समाजवादी पार्टी की नीतियों को सशक्त करने का पूरा प्रयास रहेगा।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर यादव, पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी सहित तमाम सपा नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये श्री यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिये मैं सदैव खड़ा हूं।
इस अवसर पर बरसातू राम सरोज जी जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, सुहेल अंसारी महासचिव, समर बहादुर यादव, सुबास यादव, नवनीत यादव, मृदुल यादव, रण बहादुर यादव, राजेश पाल, परमिन्द्र सरोज, दिलीप जी, अखिलेश सरोज, संजय सरोज, राहुल सरोज, मंजीत कौर, राज नारायन यादव, संदीप यादव, कृष्णचन्द्र बिन्द, विनय सिंह गौतम, अजीम जी, मदन यादव, बीआर यादव, रूद्र प्रकाश यादव, सुदीप यादव, अमरजीत जी, अखिलेश यादव, सुभाष चन्द्र गौतम, गोविन्द गौतम, अमरजीत गौतम, सत्येन्द्र चौहान, आशीष यादव, राकेश यादव, राहुल पाल, अहमद सिद्दीकी, अतुल यादव सहित तमाम अधिवक्ता बन्धु मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال