सुजानगंज।
विकास खण्ड सुजानगंज अंतर्गत बेलवार बाजार में संचालित कोचिंग संस्थान सक्सेस प्वाइंट में कोचिंग के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा दसवीं में अंकिता बिंद 92.5 प्रतिशत, दिव्या यादव 81 प्रतिशत, अंशिका सिंह 76 प्रतिशत, खुशी सिंह 75 प्रतिशत , ऋषभ तिवारी 76.5 प्रतिशत ,यश सिंह 76 प्रतिशत, आयुष ,हरिओम ,दीपक, अंकित सहित दर्जनों छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा बारहवीं में दिव्या यादव 80.5 प्रतिशत ,पायल शुक्ला 76 प्रतिशत , जागृति 74 प्रतिशत ,रोबिन सिंह 74 प्रतिशत ,लक्ष्मी ,रिमझिम 71 प्रतिशत , अर्पित तिवारी 70.5 प्रतिशत ,सहित दर्जनों छात्रों को अमितेश श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा देते हुए शुभकामनाएं दी गई और कोचिंग संचालक द्वारा कहा गया कि यह हमारे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं का मेहनत का प्रतिफल मिला है।
Tags
सुजानगंज जौनपुर