युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनी एडवोकेट उदिशा त्रिपाठी

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में एडवोकेट उदिशा त्रिपाठी ने कार्यकारणी पद पर पहला स्थान प्राप्त किया
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ता उदिशा त्रिपाठी ने गवर्निंग काउंसिल क्रम संख्या - 70  3232 मत पाकर कार्यकारणी पद पर पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरी स्थान पर मनीषा सिंह ने 2410 मत और तीसरे स्थान पर 2261 मत पाकर किरन सिंह रही. ज्ञात हो कि उदिशा त्रिपाठी के पिता एडवोकेट विनोद कुमार त्रिपाठी वरिष्ट अधिवक्ता है और भाई भी अधिवक्ता है पिता ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस सफ़लता में अपनी भूमिका निभाई. एडवोकेट उदिशा त्रिपाठी प्रयागराज की मूल निवासी है महज 27 वर्ष की आयु में सफ़लता की प्रथम सीढ़ी के रूप में पहला स्थान प्राप्त कर भविष्य की ओर अग्रसर हुई. वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय हमारे तमाम अधिवक्ता साथियो को जाता है जिन्होंने हमारे ऊपर विस्वास कर अपने मताधिकार का उपयोग कर मुझे 3232 मत देकर विजयी किया हम आशा ही नहीं पूरे विस्वास के साथ सभी अधिवक्ता साथियो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास करेंगे.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال