जौनपुर की रंजना शुक्ला को UPPCS में 3 वी रैंक मिली है,रंजना शुक्ला ने तिसरे अटेम्प्ट में सफलता हासिल की रंजना शुक्ला दाउदपुर ऊदपुर गेल्हवा निवासी सुरेंद्र शुक्ला की बेटी है,उनके पिता रिटायर सब इंस्पेक्टर है, रंजना की प्रारंभिक शिक्षा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली किया है, ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय में की है,रंजना की सफलता से धर में बधाई का तांता लगा हुआ है, रंजना शुक्ला ने PCS की तैयारी प्रयागराज से की है..
Tags
जौनपुर