वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आयी 12 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश

ननिहाल में आयी मासूम बच्ची की लाश घर के पीछे खेत में अर्ध जली अवस्था में मिला, बना चर्चा का विषय

जौनपुर। 

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुत्तूपुर खाँनपुर अकबर निवासी चन्दर सोनकर की भांजी रागिनी सोनकर पुत्री रिंकू सोनकर 12 वर्षीय निवासिनी ग्राम नरौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ अपने ननिहाल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आयी हुई थी जो 29 नवम्बर 2023 को लगभग 12:30 बजे रात्रि से लापता थी जिसकी खोजबीन परिजन लगातार कर रहे थे। बताया जा रहा हैं कि सुबह निकले ग्रामीणों ने देखा कि दस वर्षीय मासूम रागिनी की लाश घर के पीछे खेत में अर्ध जली अवस्था में पड़ी हुई हैं, जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है जिसके शरीर पर गहरे घाव के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। रागिनी के शव के पास जूते का फीता भी पड़ा हुआ देखा गया था। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि उस फीते से मासूम रागिनी का गला घोटा गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है। मासूम की लाश खेत में मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुँची सरायख्वाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही में जुटी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ननिहाल आई 12 वर्षीय मासूम रागिनी अप्रिय घटना की हुई शिकार, दबंगों ने एक मासूम के साथ घृणित कृत्य कर थाना पुलिस को दी है चुनौती।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال