जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एंड साइंस इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थी ज्ञानेन्द्र कुमार पाल ने डॉ. संजीव गंगवार के निर्देशन में किए गए शोधपत्र को वाइवा के बाद जमा किया। इनका शोध हृदयरोग डेटासेट पर आधारित है। इस अध्ययन में आयात सुविधाओं और एक-दूसरे पर उनकी निर्भरता को शामिल किया गया और विभिन्न मशीन लर्निंग तकनीकों द्वारा उसके उदाहरण का विश्लेषण किया गया। इस शोध के परिणाम और लागू की गई तकनीकों द्वारा हृदय रोग निदान में विशेषज्ञों को अधिक छिपी हुई जानकारी को एकत्र करने में सहायता कर सकता है।
इस शोध में किए गए काम से समाज मे किसी व्यक्ति को अगर सीने में दर्द का एहसास होता है तो इस ऐप्लिकेशन की सहायता से आसानी से जांच करवा सकते है. जाच हेतु कुछ गुण जैसे उम्र, बीपी, शुगर,हार्ट रेट इत्यादि की सहायता से आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Tags
जौनपुर