स्वस्थ समाज के निर्माण में फिल्मों की बड़ी अहम भूमिका होती है - राकेश मिश्र

महिमा सत्यनारायण देव की अब बॉलीवुड की फिल्मों में बजेगा सनातन का डंका


लखनऊ, उत्तर प्रदेश 

जौनपुर के मछलीशहर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा ऊँचडीह में जिनका अवतरण हुआ और सीरियल सहित तमाम भोजपुरी फ़िल्मों में तरह तरह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण में फिल्मों की बड़ी अहम भूमिका होती है लेकिन आजकल के फिल्मकार पैसे कमाने के चक्कर में फिल्मों के माध्यम से समाज में अश्लीलता और गंदगी परोस रहे हैं टीवी सीरियल अपने चैनल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हमारी परंपराओं को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से दिखाने का काम करते हैं और हमारा समाज वही दृश्य देखकर उसकी नकल करने लगता है जिससे समाज संक्रमित हो रहा है। युवा वर्ग सद् मार्ग से भटक रहे हैं , शिक्षा के नाम पर भारत के भविष्य युवाओं को कागजी डिग्री थमा दी जाती है ।
               अभिनेता राकेश कुमार मिश्र 
संस्कार विहीन युवा अपने व्यवहारिक जीवन में सफल नहीं हो पाता अपने माता-पिता का आदर नहीं करता। अपने रिश्ते- नातों के महत्व को नहीं समझता जिससे उसका जीवन कलुसित हो जाता है और आए दिन उसे अपनों से ही लड़ना पड़ता है । और उन्होंने बताया कि 
इन्हीं सब समस्याओं से निदान के लिए महिमा सत्यनारायण देव की फिल्म बनने जा रही जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में अयोध्या मथुरा काशी और जौनपुर भदोही के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी। जिसका प्रभाव क्षेत्रीय युवाओं में होगा इस फिल्म से संबंधित अगली जानकारी जल्द ही प्राप्त होगी इस फ़िल्म के निर्माता बी एन तिवारी और लेखक राकेश मिश्र है. 

संवाददाता - जय प्रकाश तिवारी

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال