विगत तीस वर्षों से नव दुर्ग दुर्गा पूजन समिति भिखारीपुर कला द्वारा पंडाल सजाया जाता है

मछलीशहर, जौनपुर

क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिखारीपुर कला में विगत 30 सालों से ज़न कल्याण के लिए  नव दुर्ग दुर्गा पूजन समिति द्वारा माँ दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित की जाती है बताया जाता है कि निर्विघ्न रूप से यह उत्तम कार्य ग्रामीणों के सहयोग से चला आ रहा है जिसमे सभी का सहयोग प्राप्त होता है समिति के अध्यक्ष-विजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष-विजय तिवारी, कोषाध्यक्ष- कुंवर चंद तिवारी, उपकोषाध्यक्ष-आशीष तिवारी, प्रबंधक-दिलीप तिवारी (पिंटू बीडीसी), उपप्रबंधक-राकेश तिवारी, व्यवस्थापक-आशीष तिवारी (मोनू), उपव्यवस्थापक कृष्ण कुमार तिवारी, संगठन मंत्री-संदीप तिवारी, नितिन तिवारी सहित समस्त ग्रामवासीयो के सहयोग से यह भव्य पंडाल बनाया जाता है.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال