विज्ञापन
मेरा नाम कार्तिकेय विश्वकर्मा है और मैं आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति मोहरियांव सुजानगंज में पत्र के रूप में कई किरदार निभाता हूं विगत 8 से 10 वर्षों से मैं माता सीता का रोल और प्रभु श्री राम का रोल अदा करता हूं और हमारे और हमारे क्षेत्र का यह रामलीला बहुत ही मशहूर है और बहुत सारे लोग जो दूर दराज के हैं आते हैं देखने के लिए और हम सभी से अपील करते हैं आप सभी भारी से भारी संख्या में आए और रामलीला का आनंद उठाएं आप सभी का स्वागत अभिनंदन वंदन है बैठने की उचित व्यवस्था भरपूर आनंद लें प्रभु श्री राम के चरित्र पर विशेष प्रकाश डाला जाता है रामलीला तो स्वागत है आप सभी का.