मुंगराबादशाहपुर
मुंगरा बादशाहपुर के गरियांव गांव सभा के जाने-माने उद्योगपति अरविंद मिश्रा संतोष मिश्रा के यहां रामायण, माता-स्व.मनोरमा देवी,-पिता-स्व.मथुरा प्रसाद मिश्र की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम एवं वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे धनन्जय सिंह, समाजसेवी जज सिंह अन्ना, सहित सैकड़ों मानिंद, आज संतोष मिश्र ,अरविंद मिश्र ने एक बहुत ही बड़ा कार्यक्रम अपने गरियांव आवास पर किया है जिसमें सैकड़ो दिग्गज आमंत्रित हुए हैं यह एक ऐसा मकान है जिसमें मकान के मेंन गेट के ठीक सामने ही माता-पिता की मूर्ति का दिव्य मंदिर बनाकर के अनावरण किया जाना है बहुत बड़े भंडारे का भी आयोजन है उद्योगपति ने जज सिंह अन्ना को सुबह ही भंडारे का बना अमृत समान प्रसाद ग्रहण कराया, अन्ना ने ऐसे उद्योगपति परिवार को दिन दूनी रात चौगुनी होने का आशीर्वाद दिया । मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में धनंजय सिंह भी पहुंचे और परिवार वालों से क्षेत्रवासियों से मुलाकात किया ।
Tags
जौनपुर