हरिओम तिवारी को लगातार तीसरी बार भोजपुरी गायक दिवाकर द्विवेदी ने किया सम्मानित
जौनपुर
जौनपुर के युवा लोक गायक हरिओम तिवारी को अयोध्या महोत्सव में 'फोक सिंगर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में उन्हें लगातार तीसरी बार यह सम्मान मिला है। भोजपुरी और प्रसिद्ध अवधी गायक दिवाकर द्विवेदी ने उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया।
इस अवसर पर अवधी गायक दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या महोत्सव उत्तर प्रदेश के युवा कलाकारों को लगातार सम्मानित कर रहा है। इससे लोक गायकों और कलाकारों का उत्साह बढ़ता है और वे नई उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाते हैं।
अवॉर्ड मिलने पर हरिओम तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार तीन वर्षों से यह सम्मान मिलना उनके और उनके जनपद के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने इसे अत्यंत सुखद अनुभूति बताया।
हरिओम तिवारी ने 'सुर संग्राम', 'सारेगामापा' सहित कई टीवी चैनलों पर पवन सिंह और मनोज तिवारी जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।
अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव और सचिव नाहिद कैफ ने सभी प्रतिभागी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। हरिओम तिवारी ने अपने गुरु मन्तोष पाण्डेय और जीतेश दूबे चिंटू के प्रति भी आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर राजेश मिश्रा, कमला प्रसाद तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हरिओम तिवारी को बधाई दी।
Tags
जौनपुर