थानाध्यक्ष फूलचंद्र पाण्डेय के नेतृत्व मेंपीस कमेटी कीबैठक हुई संपन्न

सुजानगंज । भरत मिलाप और मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चौकियों और झांकियों के सुचारू रूप से निकलने के लिए पीस कमेटी की बैठक कराई गई.
थानाध्यक्ष सुजानगंज फूल चंद्र पाण्डेय ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाते हैं आप सभी उसका पालन करें हम आपके सहयोगी के रूप में 24 घंटे सेवा में उपलब्ध मिलेंगे पुलिस प्रशासन का सहयोग आप सभी से अपेक्षित है जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है रात्रि में 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग ना करें डीजे आदि को धीमी गति से बजावे साथ ही साथ जो भी झांकियां निकल रही हैं उसमें कोई भी अश्लीलता नहीं होनी चाहिए यदि दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है जो भी नहीं करेगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी अपने त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ सौहार्दपूर्वक बनाएं और शांति व्यवस्था को कायम रखें इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम पंडालून के अध्यक्षों तथा भारत मिलाप के आयोजकों के साथ यह बैठक आहूत की गई जिसमें सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और थानाध्यक्ष द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के प्रतीक वचनबद्ध हुए. इस अवसर पर उप निरीक्षक राम भवन यादव, राजनाथ यादव,हेड कांस्टेबल मानस तिवारी,प्रदीप कुमार पटेल, सुधीर तिवारी,अनिल मिश्रा,अनिल सरोज,राजू यादव सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान बीडीसी आदि मौके पर उपस्थित रहे.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال