जौनपुर की बहू गायिका गीतांजली मौर्या नवरात्रि में विदेश में बिखेरेंगे अपनी आवाज का जलवा

जलालपुर—जौनपुर जिले की सुप्रसिद्घ भजन गायिका गीतांजली मौर्या का त्रिलोचन बाजार में जोर दार स्वागत हुआ।श्रीमती मौर्या ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वो यहां क्षेत्रिय कलाकार चन्दन सेठ से मिलने और बाबा भोले नाथ का दर्शन करने के लिए रूके थे।श्रीमती मौर्या ने बताया कि उनका नवरात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में होना है और बाबतपुर एयरपोर्ट से छः बजे शाम आज की प्लाइट से बैंकाक जायेंगे।श्रीमती मौर्या ने बताया वो जौनपुर जिले के थाना सुरेरी क्षेत्र के पट्टीकीरत राय(सुल्तानपुर)ग्राम निवासी अशोक कुमार मौर्य की बहू है।उन्होने बताया वो भजन गायिका व संगीत की शिक्षिका है और पिछले बीस वर्षों से संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं और वह बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से संगीत की शिक्षा लेने के बाद देश विदेशों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।उनका कहना है कि अपने गुरूओं अपने माता-पिता और श्रोताओं के आशीर्वाद से यह सब कुछ संभव हो पाया है। इनके प्रमुख भजन तुझे लाल लाल जोड़ा पहनाऊं,रूनुक झुनुक जगदंबा मैया आएंगी,अईली सातो बहिनिया,मां को पहनादी चुनरिया जयपुर वाली,मां की सान निराली इत्यादि भजन मां के पण्डालो में धूम मचाया है। इस अवसर पर अभिनेता व समाजसेवी चन्दन सेठ ने माल्यार्पण व अंग वस्त्रम देकर विदा किया।इस अवसर पर ई.विनय कुमार मौर्य,सुषमा सेठ,दिनेश चन्द श्रीवास्तव,राज यादव,टिन्कु गिरि,संगम जायसवाल,गणेश यादव,श्रवण दुबे इत्यादि लोग मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال