अब खुद तय कर सकेगा सिलेबस, ले सकेगा परीक्षा और जारी कर सकेगा रिजल्ट
सुजानगंज : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 573 कॉलेजों में से रघुवीर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्वायत्तता प्रदान की है। इस दर्जे के मिलने से अब कॉलेज को अपना सिलेबस बनाने, परीक्षाएं आयोजित करने और परिणाम जारी करने की स्वतंत्रता मिल गई है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2009 में स्थापित यह संस्थान अब समाज उपयोगी विषयों को बढ़ावा दे सकेगा। छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप नए पाठ्यक्रम शुरू कर सकेगा।
वर्तमान में संस्थान में बीए, बीकॉम, एमए और बीएड की पढ़ाई होती है। भविष्य में बीसीए, बीबीए, एमबीए जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह संस्थान पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में पहला बी प्लस प्लस नैक ग्रेड प्राप्त करने वाला कॉलेज है। अब विश्वविद्यालय को केवल अधिसूचना जारी करनी है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक मौजूद रहे।