डाॅ हिमांशु गुप्ता और डाॅ राशिद अली ने फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र को किया गौरवान्वित


युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी डाॅ हिमांशु और डाॅ राशिद अली

सुजानगंज को मिला एक एमडी फिजिशियन और एमबीबीएस डाक्टर 

सुजानगंज , जौनपुर 


क्षेत्र के सुजानगंज निवासी डाॅ दिनेश गुप्ता के पुत्र डाॅ हिमांशु गुप्ता ने और डाॅ युसुफ के पुत्र डाॅ राशिद अली ने फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम की परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ।
     डॉ हिमांशु गुप्ता को मिठाई खिलाते माता पिता
बताते हैं कि उक्त ग्रामसभा निवासी का प्रारम्भिक शिक्षा सुजानगंज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु डाॅ हिमांशु एमबीबीएस यूक्रेन से और डाॅ राशिद अली ने एमडी फिजीशियन की शिक्षा के लिए रशिया जाकर पढ़ाई की और फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम को पास किया.
       डॉ राशिद अली को बधाई देते क्षेत्रीय लोग 
इस संबंध में डाॅ हिमांशु ने कहा कि कुल 61000 अभ्यर्थियों ने 12 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा दिया था जिसमें 3782 अभ्यर्थियों ने सफ़लता प्राप्त की. जिसकी ख़बर मिलते ही उनके माता पिता ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ प्रमोद के सिंह, डॉ वारिस अली, लव कुश गुप्ता सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने बधाई दी.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال