सुजानगंज,जौनपुर
पं. मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 24 नवम्बर 2023 को आयोजित सामूहिक विवाह में विवाहित बहनों के लिए हर वर्ष खिचड़ी भेजनें वादा पूरा करने के अनुरूप मे आज बहनों एवं उनके पारिवार की उपस्थिति में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम राघव पैलेस, सुजानगंज में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने दीप प्रवज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपचंद उपाध्याय रहे और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया जो प्रशंसनीय है बहनों को दिया वादा भाई प्रमोद पाठक ने पूरा किया जिससे आज इन सभी बहनो के चेहरे पर प्रसन्नता दिखी. इस अवसर पर गिरीश कुमार द्विवेदी (प्रवक्ता),बृजेश तिवारी,सुनील मणि त्रिपाठी, संजीव मणि त्रिपाठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वारिस अली ने किया.
Tags
सुजानगंज