महाकुम्भ में देवदूत के रुप में दुर्गेश,श्याम व अमित की टीम

प्रयागराज

प्रयागराज में जहाँ महाकुम्भ अपनी भव्यता को ग्रहण कर रहा है वहीं जनपद प्रयागराज में ही पदस्थ समीक्षा अधिकारी शांडिल्य दुर्गेश,कुमार श्याम,अमित रघुवंशी,सुनील यादव,शिक्षक अंकुर पाण्डेय व श्याम सिंह की नर सेवा-नारायण सेवा की टीम इस कड़ाके की ठण्ड में महाकुम्भ क्षेत्र में कम्बल सेवा हेतु विगत 01 जनवरी से देवदूत के रूप में कार्य कर रही है।यह टीम सेवा व विनम्रता के भाव के साथ प्रयागराज व महाकुम्भ क्षेत्र में प्रतिदिन रात में सड़क,फुटपाथ,पार्क के किनारे ठण्ड से ठिठुर रहे दीन-हीन-असहायों को खोजकर कम्बल के माध्यम से सेवा करके उन्हें ठण्ड से बचाती है तथा उन्हें फल,बिस्किट,ब्रेड आदि देती है,साथ ही साथ उन्हें नशाखोरी से बचने के लिये जागरूक भी करती है।टीम के सदस्य बताते हैं कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कम्बल सेवा के समय मानसिक अवसाद से ग्रसित कुछ व्यक्ति उग्र भी हो जाते है,कम्बल फेंक देते हैं फ़िर भी टीम पूर्ण धैर्य व समर्पण के साथ उनकी सेवा करती है।ज्ञातव्य हो कि शांडिल्य दुर्गेश अपने सामाजिक व रचनात्मक कार्यों के लिये प्रख्यात हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ कुमार श्याम,अमित सिंह व सुनील यादव देते हैं,जिससे कोई भी सामाजिक कार्य सफलता की तरफ़ अग्रसर हो जाता है।इस नेक कार्य में श्री शांडिल्य के मित्र,प्रशासनिक अधिकारीगण सहित टीम से जुड़े सभी लोग तन-मन-धन से सहयोग करते हैं।यह कम्बल सेवा विगत नौ वर्षों से चल रही है व प्रतिवर्ष पंद्रह दिन तक चलती है।प्रयागराज में नर सेवा-नारायण सेवा टीम के इस अनुकरणीय कार्य की सभी साधु-संतजन प्रशंसा कर रहें हैं व इसे मानवता की अनूठी मिशाल बताते हुए साधुवाद दे रहें हैं।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال