बच्चे ही होते हैं देश के भविष्य - रेखा सिंह

दो दिवसीय खेलउत्सव का हुआ समापन

सुजानगंज

क्षेत्र के एपेक्स एकेडमी नगौली में चल रहे दो दिवसीय खेलउत्सव मे स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया दौड़, टेनिस, क्रिकेट, लंबी कूद, फुटबॉल आदि का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. 
खेल उत्सव में भाग लेने वाली टीमें वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता में येलो हाउस ने ब्लू हाउस को हराकर जीत हासिल किया और रस्साकशी खेल में रेड हॉउस ने ब्लू हाउस को हराया वहीं पर हाई जंप मे भी येलो हाउस का दबदबा कायम रहा क्रिकेट में रेड हॉउस ने जीत हासिल कर अपना परचम लहराया. 
खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है और आज के युग में खेल अति आवश्यक है बच्चे ही हमारे देश के भविष्य होते हैं यह विद्यालय परिवार लगातार ऐसे आयोजनों को आयोजित करके बच्चों को उत्साहित करने का कार्य कर रहा है हम हर सम्भव विद्यालय को और मजबूत बनाने के लिए मदद करेंगे उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि रेखा सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कांग्रेस कमेटी ने कही. वहीं पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक मौर्य ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सभी अध्यापकों ने कड़ी मेहनत से इस खेलउत्सव को सफल बनाने में कई दिनों से मेहनत कर रहे हैं और शिक्षण कार्य को न बाधित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं. इस अवसर पर ज्योति मौर्या, दीपक यादव,विकास,अमित यादव, प्रदीप मौर्य,कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال