एपेक्स एकाडमी के परिसर में दो दिवसीय बच्चों का खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन --
सुजानगंज,जौनपुर
एपेक्स एकेडमी के परिसर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता का भाजपा नेता अजय शंकर दुबे ने फीता काट कर खेलकूद का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में अजय शंकर दुबे ने बताया कि खेल कूद से बच्चों में प्रतिभा का संचार होता है, इससे बच्चों में भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है, स्कूल के प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. प्रबंधक विवेक मौर्य ने बताया कि यह खेल-कूद गुरुवार से प्रारम्भ होकर शुक्रवार शाम विजेताओं को मेंडल सम्मान प्रमाणपत्र देकर समापन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि खेल-कूद में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, लम्बी कूद,गोला फेंक, कुर्सी दौड़, रस्साकस्सी, आदि सहित विभिन्न खेल-कूद बच्चों द्वारा खेला जाएगा, कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप कुमार मौर्य,ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर अमित यादव, सुनील मौर्य, राजीव विश्वकर्मा, छोटेलाल तिवारी, विकास, उज्जवल, विवेक सिंह,दीपक यादव सहित लोग मौजूद रहे.
Tags
सुजानगंज