घर से कुछ दूर खेत में विवाहिता का मिला शव, क्षेत्र मे फैली सनसनी

भाई दूज के दिन ही छुटा भाई का साथ

सुजानगंज

क्षेत्र के खतिरहा ग्राम सभा मे सुबह तड़के घर से कुछ ही दुरी पर शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई परिजनों के माध्यम से इसकी सूचना थाने पर दी गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को लेकर थाने आई और आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर निवासी नागेंद्र उर्फ़ लोधई हरिजन की पुत्री ममता की शादी 2010 मे खतिरहा गाँव निवासी अवधेश उर्फ़ बबलू से हुई थी. रविवार को सुबह तड़के ममता का शव घर से महज दो सौ मीटर की दुरी पर मिला. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो शव को देखा तो इसकी सूचना उसके पति और परिजन को दी तो मौके पर मृत्तिका के पति और परिजन पहुंचे तो इसकी सूचना डायल 100 को दी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर थाने आई और आवश्यक कार्यवाही जुट गई. मृत्तिका के पति अवधेश कुमार के अनुसार शनिवार को अपने काम से वापस आने पर रात को करीब आठ बजे खाना खाकर वह सो गया और रात में नीद खुली तो वह उसको ढ़ूढ़ने लगा परन्तु कही भी उसका पता नहीं चला तो वह आस पास के लोगो से भी इस मामले मे चर्चा की तभी सुबह होते ही ग्रामीणों के माध्यम से शव को घर से कुछ दूर होने की सूचना मिली.मृतिका के पास एक पुत्र पवन उम्र 12 वर्ष और पुत्री शीतल उम्र 9 वर्ष है. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया की मृतका के भाई छोटे लाल की तहरीर पर मृतका के पति अवधेश और उसके प्रेमी इंद्रलाल पुत्र भुक्कल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर प्रतिमा बर्मा भी मौके पर पहुंची.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال