सुजानगंज
क्षेत्र के नगौली स्थित राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे सुजानगंज पुस्तक का विमोचन राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने किया.विमोचन करते हुए उन्होंने कहा की इस किताब से आने वाली पीढ़ी को निश्चित रूप से सिखने को मिलेगा और उन्हें सुजानगज के बारे मे सही और सटीक जानकारी प्राप्त होंगी. यह निश्चित रूप से योगेश जी का एक सराहनीय कार्य है.यह किताब योगेश मिश्रा द्वारा लिखा गया है जिसमे सुजानगंज की सांस्कृतिक, राजनितिक, शैक्षिक, धार्मिक, आदि विषयो पर प्रकाश डाला है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत कमिश्नर राम सूरत दुबे ने किया. इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति श्री प्रकाश शुक्ला, और आयोजक वेद प्रकाश त्रिपाठी रहे. कार्यक्रम शुभारंभ सरस्वती वंदना से खुशी और मुस्कान मिश्र ने किया स्वागत गीत सौरभ मिश्र व मंगलाचरण - आस्था कीर्ति पांडे एवं लोक गीत - रिशा गिरी तथा संचालन कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया. इस मौके पर संतोष द्विवेदी, जय प्रकाश त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, राजेश सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.
Tags
सुजानगंज