विभव कोचिंग सेंटर पर हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

परिश्रम ही सफलता का मुख्य मार्ग है - आईपीएस नारायण उपाध्याय 

सुजानगंज

क्षेत्र के बराई में संचालित विभव कोचिंग सेंटर पर निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईपीएस नारायण उपाध्याय ने बच्चों को सफलता का राज बताते हुए बताया कि परिश्रम ही सफलता का मुख्य मार्ग है, परिश्रम करने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं तथा परिस्थित चाहे जैसी हो यदि व्यक्ति परिश्रमी होता है तो वह उसे परिस्थित को भी अपने आगे हार मनवा देता है। तत्पश्चात वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश तिवारी ने भी बच्चों को उनका भविष्य कैसे उज्जवल हो इस संदर्भ में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस दौरान मानसी विश्वकर्मा, निकिता पाल, चंद्र केतु यादव, श्रेयांसी विश्वकर्मा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाए। जिनको आईपीएस नारायण उपाध्याय  के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कुन्दन मिश्र, शुभम सिंह, अनिकेत उपाध्याय, धर्मेंद्र पटेल, गुलाब पटेल, अतुल कुमार, शिवम उमर, हरिओम, वंदना सहित अन्यलोक उपस्थित रहे। केंद्र के संचालक योगेश पांडे ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनको और मेहनत करने की सलाह दी। वहीं पर संस्था के संरक्षक राजीव मणि त्रिपाठी ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال