सुजानगंज
प्रत्येक सनातनी का यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने-अपने घरों में गीता, रामचरितमानस और भागवत जी के ग्रंथ को रखें और उसका अध्ययन करें । ऐसा करने से उनकी तमाम समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। श्रीमद् भागवत तो भगवान का स्वरूप है। उक्त उद्गार नारीपुर निवासी नरेंद्र कुमार दुबे के आवास पर चल रही भागवत कथा के विश्राम दिवस पर विनोद कुमार शुक्ला सुल्तानपुर ने व्यक्त किया। कथा के प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सुदामा और कृष्ण की मित्रता पर विस्तार से प्रकाश डाला। यदुवंशियों के विनाश की कथा के प्रसंग को अत्यंत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। कथा के पूर्व मुख्य यजमान नरेंद्र कुमार दुबे पत्नी सहित व्यास जी का पूजन अर्चन कर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता अजय शंकर दुबे नंदलाल मिश्र श्रीकांत द्विवेदी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
सुजानगंज