सुजानगंज,जौनपुर
सुजानगंज विकासखंड के अमाव निवासी शिल्पा सिंह अपने घर अमाव से बदलापुर की तरफ जा रही थी कि रास्ते में कहीं उनका पर्स जिसमें मोबाइल फोन एवं कुछ रुपए थे, वह गिर गया जिसकी सूचना सुजानगंज पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही सुजानगंज पुलिस ने खोए हुए मोबाइल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर मोबाइल समेत पर्स का पता लगा लिया और सुजानगंज पुलिस द्वारा महिला को उसका सामान सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने बताया कि महिला के पर्स की खोने की सूचना ज्यों ही हमें प्राप्त हुई त्यों ही हमारी टीम ने लगकर पर्स का पता लगाकर पर्स जिसमें मोबाइल फोन तथा कुछ रुपए थे उसको महिला को दे दिया गया।
Tags
सुजानगंज