डेंगू और मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु नगर पंचायत के वार्डो में सोलह दिन से नही की गयी फ़ांगिंग।

गौराबादशाहपुर।

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के 15 वार्डों में इस समय लगभग सोलह दिन से डेंगू व मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु फ़ांगिंग नहीं की गई। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में कुल 15 वार्ड है। इन 15 वार्डों में विगत 16 दिन से किसी भी वार्ड में नगर पंचायत के द्वारा फॉगिंग नहीं की गई है। जबकि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र का निर्देश है कि प्रत्येक वार्डो में रोस्टर के द्वारा फ़ांगिंग करवाया जाए। और फ़ांगिंग कि फोटो प्रेषित कर दिया जाय। लेकिन नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के द्वारा उक्त आदेश को दर किनार करते हुए 16 दिन से एक भी वार्ड में फ़ांगिंग नही की गई। इसी क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड है। और इस सीएचसी में हर रोज सैकड़ो मरीजों का आना जाना होता है। सीएचसी परिसर में भी फ़ांगिंग नही किया गया है। क्षेत्र के अंकित साहू, वीरेंद्र गौतम, अर्जुन गौतम, रवि कुमार,   सुजीत जायसवाल,आतिश सोनकर, श्याम बिहारी यादव ने बताया कि 16 दिन से बंजारेपुर दक्षिणी, सखैला, बमैला, गौरा दक्षिणी, नयनसंड, गौरा डिहवा, इकराम गंज सहित पंद्रह वार्ड में डेंगू व मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु इधर 17 दिन से फ़ांगिंग नही की गई है। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र से यह मांग की है कि प्रत्येक वार्डो में रोस्टर के द्वारा फ़ांगिंग करवाया जाएं।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال