जे पी इंटरनेशनल स्कूल में कराटे चैंपियनशिप 2024 का हुआ आयोजन


बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास आवश्यक - डॉ0 अजीत तिवारी

सुजानगंज

उसकाई जौनपुर कराटे चैंपियनशिप 2024 का इंटर स्कूल चैंपियनशिप जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल,सुजानगंज में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ रिजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 अजीत तिवारी ने फीता काटकर किया। जिसमें जौनपुर से आर. एन. टैगोर स्कूल, वाराणसी से एस . बी. एस. सनशाइन स्कूल, भदोही से वुडवल्ड स्कूल के कुल 135 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया। जिसमें प्रथम विजेता जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज, द्वितीय विजेता एस.बी.एस. सनशाइन स्कूल वाराणसी, और तृतीय स्थान वुड वर्ल्ड स्कूल भदोही को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त  श्री गौरीशंकर सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों  का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि अवधेश मिश्रा, अंकित तिवारी तथा डॉ0 शारदा प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निर्देशक डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। मुख्य रेफरी की भूमिका में अभिनव मोदनवाल, रजनीश चौबे, रणजीत, सरोज, शुभम गुप्ता, अपर्णा सिंह, विशाल पटेल, विशेष पांडेय, परमतोस विश्वकर्मा सी एल यादव रहे। आए हुए सभी अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विवेक मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर पी सी मिश्रा, शालू सिंह, सचिन चौरसिया एवं बच्चों के साथ उनके अभिभावक  उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال