मछली शहर-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत की प्रांत योजना बैठक दिनांक 21/ से 22/6/2024 को कुंडा के बाबू संत बक्स सिंह इंटर कालेज में सम्पन्न हुई जिसमें कुछ जिला प्रचारकों का ट्रांसफर दूसरे जिले में हुआ वहीं मछली शहर जिला के जिला प्रचारक प्रभात जी को उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए एक बार पुनः मछली शहर जिला (संघ दृष्टिकोण से) का जिला प्रचारक बनाया गया, बताते कि पिछले 2वर्ष से प्रभात जी मछली शहर में कार्यरत हैं, खबर सुनते ही स्वयं सेवको में उत्साह छा गया।
Tags
मछलीशहर