प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में प्रयागराज जनपद की मूल निवासी सुश्री तनु पाण्डेय का चयन सहायक शोध अधिकारी पद पर हुआ है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से गणित में परास्नातक तनु बचपन से मेधावी छात्रा रही हैं।कर्म ही पूजा है को अपना प्रेरणा वाक्य मानने वाली तनु मध्यम वर्गीय परिवार से हैं व पीसीएस परीक्षा के माध्यम से एसडीएम पद पर चयनित होने के लिये प्रयासरत हैं।।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय भगवान श्रीमनकामेश्वर,गुरुजनों ,माता-पिता व शुभेच्छुओं को दिया है।तनु के पिता श्री राकेश पाण्डेय किसान हैं व माँ श्रीमती माया पाण्डेय गृहिणी हैं।क्षेत्रीय लोगों ने तनु के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है व उन्हें बधाई दिया है।
Tags
प्रयागराज