विकसित राष्ट्र के लिए मतदान जरूरी-विपिन सिंह

राजपूत एकता मंच की मासिक बैठक संपन्न

संगठन विस्तार को लेकर हुई परिचर्चा 

सुजानगंज

सुजानगंज जौनपुर क्षेत्र के घघरिया गांव निवासी अरविंद सिंह फौजी के निवास स्थान पर रविवार की देर शाम राजपूत एकता मंच की मासिक बैठक संपन्न हुई। जहां पर उपस्थिति सदस्यो को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रहे विपिन सिंह ने कहा संगठित होना बहुत ही शक्तिशाली होता है जो आप लोग सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर उनके सुख-दुःख का ख्याल रखते हैं तथा उन लोगों के लिए समय-समय पर सहयोगात्मक कार्य करते रहते हैं वह सभ्य समाज को विस्तार देगा जहां तक राजपूतों की बात करें वो आदि काल से ही दूसरों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहे हैं और आगे भी पूर्वजो द्वारा बनाये गये इतिहास को दोहराते रहेगे। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने एवं समाज हित पुनीत कार्यो में संगठन की भूमिका को सराहते हुए कहा सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी यह भी बनती है कि शत् प्रतिशत लोग अपना मतदान करे तथा औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें क्योंकि आप का एक मत देश की अखंडता एवं एकता को बल मिलेगा कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम तथा महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए विपुल सिंह, मुकेश सिंह, मुरारी सिंह, प्रवीण सिंह, आलोक सिंह आदि वक्तताओ ने भी संगठन की मजबूती एवं संगठन के विकास हेतु कई प्रकार के सुझाव दिए जिसे सदस्यो द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया कार्यक्रम में विकास सिंह, मुकेश सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, डा0शारदा प्रसाद, मुरारी सिंह आदि वक्ताओ ने भी संगठन से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला तथा सभी सजातीय भाईयो से मतदान करने की अपील किया कार्यक्रम को गड़वारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्याम राज सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सिंह फौजी ने किया तथा संगठन के अध्यक्ष गंगेश बहादुर सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। जहां पर हरेंद्र प्रताप सिंह, हुबनाथ सिंह, दीपक सिंह, पिंकू सिंह, दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, उग्रसेन सिंह, रामदुलार सिंह, महेश सिंह के साथ संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे।।
रिपोर्ट- गंगेश बहादुर सिंह

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال