मछलीशहर।
नगर स्थित गंगा पैलेश में जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम व विशिष्ट अतिथि मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज और कमला हास्पिटल के डायरेक्ट डॉ आर बी चौहान रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ में पत्रकार कमलेश कुमार मिश्रा द्वारा गणेश बन्दना व होली गीत की प्रस्तुति दी। जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार कुमार पाण्डेय द्वार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का होली मिलन के अवसर पर माल्यार्पण व अंग वस्त्रम् देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने उपस्थित पत्रकारों व मछलीशहर के नगर वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार जनता की आवाज बुलंद करता है वह सरकार व आम जनता के बीच की एक मजबूत कड़ी है साथ ही साथ जौनपुर पत्रकार संघ जौनपुर के अन्य तहसीलों से मछलीशहर पहले नम्बर पर है।
वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै सर्व प्रथम आप सभी को होली की बधाई एवं शुभकामना देता हूं।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ के साथ साथ,समाज का आईना भी होता है। वह समाज का सजग प्रहरी है और कमजोर लाचार लोगों की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाता है पत्रकार शासन प्रसाशन के बीच की तीसरी कड़ी का करता है और सच्चाई का आईना दिखाने का कार्य करता है। पत्रकार चाहे तो सरकार बना भी सकता है और सरकार गिराने की भी क्षमता रखता है।
इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ तहसील इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महामंत्री आनंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र विराट सहित जिले के पदाधिकारी व तहसील के सदस्यगण नगर के प्रतिष्ठित लालती हास्पिटल के डायरेक्टर डा0 दीपक दूबे व मछलीशहर नगर के तमाम सम्मानित व्यापारी वर्ग और सम्भ्रांत व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट पत्रकार संघ संरक्षक शरद सिंह ने किया।
Tags
मछलीशहर