राजनीति में मैंने जब से होश संभाला है तब से मेरा एक ही सपना रहा है और वह सपना अपने जनपद में सही रोड, नाली, खड़ंजा, खेतों में सिंचाई का पानी, युवाओं के लिए खेल कूद के साथ उचित शिक्षा और रोजगार, बिजली पानी की के साथ लोगो के लिए उच्चतम स्वास्थ की सुविधा और किसानों के खेती के लिए पंप, कैनाल और तमाम बुनियादी जरूरतों और सुख सुविधाओं के साथ आदर्श जनपद होने के पदचिन्हों पर ले जाने का प्रयास करु।
हमारे जनपद के लोगों के मान सम्मान में कोई कमी ना हो मैं उनके दुख सुख में हर वक्त खड़ा रहूं और उनकी जो भी समस्या है सदन में अपने जनपद के प्रतिनिधित्व के द्वारा बिना किसी सामाजिक, राजनैतिक धार्मिक और आर्थिक भेद भाव के दूर कर सकूं,
प्रिय क्षेत्रवासियों लोकतंत्र में तमाम विचार धाराओं के अन्य प्रत्याशी भी है हो सकता है बाकी सभी लोग कई बार चुनाव लड़ कर हारे या जीते हो उनका राजनीतिक कद मुझसे बेशक बड़ा और अनुभव ज्यादा हो सकता है, हो सकता वो चांदी का चम्मच लेकर किसी मंत्री या विधायक या किसी राजनीतिक घराने की विरासत भी रखते हो लेकिन इसके साथ साथ उनके राजनीतिक क्रिया कलाप भी उनके साथ दो कदम आगे है, बेशक मैं मंत्री या विधायक का बेटा बनकर तो नहीं पैदा हुआ और ना ही किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता हु, परंतु आत्म सम्मान की दौलत से सराबोर और बिना किसी आश्वाशन के दिन रात मेहनत करने वाले देश के आम किसान के यहां पैदा होने का सौभाग्य मुझे जरूर मिला है। लेकिन मेरा अपने सामाजिक शमावेश से यह अनुभव है की समाज की सेवा करने और खुद को सामाजिक व्यवस्था में अग्रिम पंक्ति में रखने के प्रयास के लिए उपरोक्त किसी भी योग्यता का होना जरूरी नहीं है, बेशक राजनीतिक विरासत और अनुभव अक्सर राजनीतिक आरक्षण प्रदान करते है। यदि मेरी पार्टी और आप समस्त क्षेत्र की सम्मानित जनता मेरी राजनीतिक विरासत और सदन के अनुभव न होने को मेरी अयोग्यता ना मानते हुए मुझमें विश्वास जताती है तो मैं आप सभी को एक सामान्य सामाजिक कार्य कर्ता और सामान्य किसान के बेटे की तरफ से आश्वस्त करता हु की मैं पूरे जनपद के समस्त जनमानस जो मुझमें विश्वास जताएंगे उनके लिए भी और जो वैचारीक या राजनीतिक मतभेदों की वजह से मुझमें विश्वास नहीं जताते है उनके लिए भी, लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर सदन में समान रूप से बिना किसी राजनीतिक, सामाजिक, जातिगत और आर्थिक भेदभाव के समस्त जनता जनार्दन की आवाज बनूंगा, और लोकहित के लिए उपयुक्त सभी अच्छी योजनाओं को लोक हित के लिए बनाने और जमीन पे उतारने का हिस्सा बनूंगा । मेरे साथियों समाजवादी पार्टी ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए बहुत परिश्रम किया है विगत काफ़ी समय से अगर आप के मान सम्मान में कहीं जरूरत पड़ी होगी तो समाजवादी पार्टी और उसके सिपाही आपके साथ हमेशा खड़े नज़र आते है और आते रहेंगे आज मुझे और मेरिपार्टी को आपके विश्वास की जरूरत है,
कृपया आप समस्त जनमानस के लोग मेरे और मेरी पार्टी में अपनी आस्था और विश्वास के साथ मेरा साथ दीजिए और जनपद को मजबूत बनाने के लिए मुझे और समाजवादी पार्टी को वोट करिए। 🙏
बनाइए।
आपका सब का अपना
पंकज मिश्रा
73 लो.स. क्षे.
सिराजे हिंद जौनपुर
Tags
जौनपुर