आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में की जमकर नारेबाजी,
जौनपुर।
जिले में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज दिनाँक 07-02-24 को कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ द्वारा प्रस्ताव पारित कर संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा व महामंत्री लालबहादुर यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद होकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का चक्रमण करके नारेबाजी किया और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगवाये। अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लचर रवैया के कारण जिले में प्रतिदिन दुस्साहसिक घटनाएं घटित हो रही। अपराधी बेख़ौफ़ और बेलगाम हो गए है। इसी कारण से हम लोगों ने प्रस्ताव पारित करके आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। प्रस्ताव की प्रति प्रत्येक न्यायालयों को प्रेषित कर दी गयी है। आक्रोशित अधिवक्ताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता जयंती प्रसाद मिश्रा, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, अवनींद्र दुबे, विकास पाण्डेय, शैलेन्द्र यादव, अरुण तिवारी, रजनीश शुक्ला, सुशील तिवारी, आनंद यादव, जेपी पाल, शशांक तिवारी, आलोक शुक्ला, हेमंत मिश्रा, अली खान समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट- एडवोकेट अरुण तिवारी
Tags
जौनपुर