गुड़गांव
फिरोज गांधी कॉलोनी जाटव चौपाल सेक्टर 9 में संजीवनी समाज कल्याण फाउंडेशन ने एक कैंप अयोजित किया जिसमें लोगो को मुफ़्त दवा व ब्लड शुगर टेस्ट भी करवाया गया और फिजियोथेरेपी टीम ने लोगो को फ्री उपचार किया और लोगो को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया, मिस्टर राघव डायग्नोस्टिक लैब से उपस्थित लोगों की शुगर और ब्लड टेस्ट किया और मरीज को बताया ज्यादा से ज्यादा मात्रा में मीठा नहीं खाना चाहिए और शुगर टेस्ट हर हफ्ते में करवाते रहना चाहिए. वहीं पर क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर डाॅ चांदनी दुबे ने बहुत अच्छे से कैंप का आयोजन किया लोगो को जागरूक किया और कहा कि हर हफ्ते मुफ्त जांच या फिजियोथेरेपी दी जाएगी लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या हो संजीवनी समाज कल्याण फाउंडेशन से संपर्क करे संस्था उनकी मदद करेगी। संजीवनी समाज कल्याण फाउंडेशन ने गुड़गांव के प्रधान संजय कुमार ने कैंप को आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई और कैंप सफलता पूर्व संपन्न हुआ.
Tags
गुड़गांव