काव्यगोष्ठी एवं परिचर्चा के साथ मनाया गया राम सिंह का जन्मदिन


मुंबई

 "पत्रकारिता मिशन संस्था" के कार्याध्यक्ष कवि राम सिंह के जन्मदिन के अवसर पर "आर के काॅलेज" मलाड पूर्व में काव्यगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्यारे रघुवंशी द्वारा की गई तथा शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ पंडित राम व्यास उपाध्याय ने की । प्रमुख अतिथि के तौर पर मिथिलेश मिश्र प्रधानाचार्य एन एल विद्यालय, कमला प्रसाद यादव, आर के सर प्रबंधक आर के काॅलेज तथा ललित पाल प्रबंधक मदर स्माईल कालेज उपस्थित रहे । 
   कार्यक्रम में काव्यपाठ करने वाले शहर के तमाम गणमान्य कवियों में प्रोफेसर जेपी सिंह विद्रोही, दिनेश बैसवारी, डाॅ• कृपाशंकर मिश्र, कवि पत्रकार रवि यादव, जवाहर लाल निर्झर, डाॅक्टर दिनेश वर्मा, अल्हड़ असरदार, विवेक सिंह, सूर्यकांत शुक्ल, कल्पेश यादव, जाक़िर हुसैन रहबर, अजय शुक्ल, अनिल त्रिपाठी कड़क उपस्थित रहे। 
 संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने किया एवं आभार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी द्वारा प्रकट किया । 
इस अवसर पर संस्था के सहयोगी विक्रम घोरपड़े, रविन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कन्नौजिया, दिनेश वर्मा , शिवप्रकाश सोनी एवं तमाम साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال