पूरे वंशीधर ने बीरापुर को 17 रन से किया पराजित


खेलकूद प्रतियोगिता समर्पण भाव से खेलने पर ही मिलती है सफलता सीमा द्विवेदी 

सुजानगंज( जौनपुर) 

क्षेत्र के श्री स्वामी कृष्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर विगत 39 वर्षो से हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राज्यसभा सांसद सीमा त्रिवेदी ने कहा किसी भी प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता को समर्पण भाव से खेलने पर ही जीत हासिल होती है खेलों को आपसी भेदभाव से दूर भाई चारे के साथ ईमानदारी से खेलना चाहिए तथा समस्या आने पर निष्पक्ष रूप से निदान होना चाहिये जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राम श्रृंगार शुक्ल, कृष्णकांत दुबे, दिनेश मिश्रा, सुजीत कुमार मिश्रा ,विनोद तिवारी ,नीरज दुबे, मनोज दृवेदी के साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन करने के पश्चात किया गया टूर्नामेंट की शुरुआती मैच पूरे बंशीधर एवं बीरापुर के बीच खेला गया जिसमें पूरे बंशीधर टॉस जीतते हुए आठ ओवर में 112 रनों का लक्ष्य रखा दूसरी पारी के रुप  में खेलने आये  बीरापुर मात्र 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। कॉमेंटेटर के रूप में बाबुलनाथ पांडे तथा सूरज पांडे स्कोरर के रूप में राजू श्रीवास्तव मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال