जौनपुर।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय के पुत्र सचिन ने बिहार लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है , उसका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ ) पद हुआ है। शनिवार की देर शाम आयी इस खुश खबरी से परिवार नाते रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सचिन ने अपनी सफलता श्रेय माता पिता, बड़े पिता, चाचा व गुरु जनो को दिया है।
धर्मापुर ब्लाक के महमदपुर कांध इमलो गांव के निवासी राकेश कान्त पाण्डेय पत्रकार के पुत्र सचिन पढ़ने शुरू से तेज रहा है। उसने हाईस्कूल और इण्टर नेहरू बाल उद्यान हुसेनाबाद से किया
Tags
जौनपुर