धूम धाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

जौनपुर 
            सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल जी के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय जी ने शिया इण्टर कालेज जौनपुर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें माननीय गिरीश चन्द यादव जी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री बीएसए डॉ० गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा, एमडीएम अरुण मौर्या, समाजसेवी विनीत सेठ ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया। विनीत सेठ ने सभी बच्चों को ट्रैक सूट देकर उत्साह वर्धन किया। 
        दिव्यांग बच्चों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों से दिव्यांग बच्चे व हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 50 मीटर की दौड़ में आशीष प्रथम, अंश दितीय, सचिन तृतीय, बम में दम प्रथम रुद्र प्रताप सिंह, द्वितीय देव दर्शन, केला दौड़ में सूरज पटेल ने प्रथम, वाशिफ द्वितीय, मटका फोड़ में शिवांगी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
        मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
        माननीय मंत्री जी ने बताया कि इन दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार ने कोटा निर्धारित किया है जो बच्चे खेल कूद में अच्छा प्रदर्शन करते हैं सरकार उन्हे प्रोत्साहित करती है।
         बीएसए डॉ० गौरखनाथ पटेल ने कहा ये बच्चे भी सामान्य बच्चों से कम नहीं है बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी।
        मौके पर डॉ पी डी तिवारी, विशेष शिक्षक सन्तोष मिश्रा, अशोक गुप्ता, अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार माली, विवेक सिंह, मनोज गुप्ता, विजय सिंह, ज्योति सिंह, दुष्यंत सिंह, रंगनाथ दूबे, रामजीत मौर्या, शिवाकांत तिवारी, संजय मिश्रा, किरण पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।       कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावक का आभार प्रकट किया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال