जौनपुर मे डबल मर्डर में पुलिस आई हरकत में बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया

जौनपुर 

जौनपुर में डबल मर्डर से सनसनी, तुरंत ऐक्शन में आई यूपी पुलिस, 3 हमलावरों को मारी गोली, 6 गिरफ्तार
जौनपुर में डबल मर्डर से सनसनी, तुरंत ऐक्शन में आई यूपी पुलिस, 3 हमलावरों को मारी गोली, 6 गिरफ्तार
 चाउमीन की दुकान पर बारातियों ने उल्टी कर दी, जिसे दुकानदार ने साफ करने के लिए कहा तो वाद-विवाद करने लगे। इस दौरान गुस्साए बारातियों ने दो सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया।
 जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, चाउमीन की दुकान पर बरातियों द्वारा दुकानदार से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद बारातियों ने दो सगे भाइयों को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस वारदात से दोनों भाइयों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के भीतर मुठभेड़ में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान 3 अभियुक्तों को गोली भी लगी है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
उल्टी साफ करने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, 28 नवम्बर की रात खेतासराय थाना क्षेत्र के निवासी वार्ड नंबर- 4 बभनौटी नगर पंचायत कस्बे में चाउमीन की दुकान पर बारातियों ने उल्टी कर दी, जिसे दुकानदार ने साफ करने के लिए कहा तो वाद-विवाद करने लगे। इस दौरान गुस्साए बारातियों ने दोनों सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं, इस डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपी घायल
इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी ने बताया कि ग्राम मनेछा निवासी अंकित प्रजापति व अजय प्रजापति दोनों सगे भाइयों की चाउमीन की दुकान पर कुछ युवकों द्वारा साफ-सफाई और उल्टी कर देने को लेकर हुए विवाद हुआ था, जिसमें युवकों द्वारा दोनों भाइयों को चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए और तत्काल टीमें गठित कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मुठभेड़ के दौरान 3 अभियुक्तों को गोली लगी है। आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال