डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम कंपटीशन" सम्मान समारोह का किया गया आयोजन



सुजानगंज, जौनपुर 

स्थानीय क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल,सुजानगंज में "डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी.के.कंपटीशन" सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं ऋषिकेश तिवारी,यश, कीर्ति गुप्ता,अभिनव पटेल,रुद्र द्विवेदी,यथार्थ सिंह,श्रेया यादव,अर्श दुबे, समर्थ मिश्रा व निमित तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक,एवं कांस्य पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि युवा थानाध्यक्ष सुजानगंज रोहित कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक व कांग्रेस से मुँ. बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद के. सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि "यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो आपकी कड़ी मेहनत,समर्पण और चुनौतियों पर काबू पाने और प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए आपको खुद पर गर्व होना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. प्रमोद के. सिंह ने कहा "यह छात्र जीवन एक प्रतियोगी मंच है इसमें जीत उसी की होती है जो विवेकाधीन होकर कठिन परिश्रम करता है परिश्रम के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।" इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सिल्जा प्रमोद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपनी इस उपलब्धि को प्रसन्न होकर स्वीकार करना चाहिए आने वाले भविष्य में आपको इसी तरह के प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ेगा इसके लिए हमें अभी से तैयार रहना चाहिए। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर दूबे ने किया तथा इस अवसर पर,पंकज मणि तिवारी,वंदना जायसवाल,पंकज सिंह, अजीत शर्मा, सुनीता सोनी,नीता तिवारी,नीलम सोनी, अस्मिता शुक्ला दिव्या तिवारी, सोनाक्षी तिवारी,निशा बानो आदि लोग मौजूद रहे ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال